चहनियाँ : चंदौली जिले के रामगढ़ में स्थित प्रसिद्ध बाबा कीनाराम धाम में खुदाई के दौरान डेढ़ दर्जन जीवित सांप मिले. मालुम हो कि बाबा कीनाराम धाम के मुख्य गेट के समीप चहरदीवारी निर्माण के लिए मंगलवार को नीव खुदाई का कार्य चल रहा था. इसी दौरान खुदाई कर रहे लोगों को एक बड़ा सा छेद दिखाई दिया , जिसमे से फुफकारने की आवाज सुनाई दे रही थी. इसके पश्चात् जब सावधानी पूर्वक वहां की मिट्टी हटाई गयी तो उक्त स्थान पर डेढ़ दर्जन सांप दिखाई दिए.
कोबरा प्रजाति के हैं सभी सांप
बाबा कीनाराम धाम में बरामद सभी सांप कोबरा प्रजाति के, बेहद जहरीले सांप बताये जा रहे हैं. बाबा कीनाराम के धाम में कोबरा प्रजाति के सांपो के मिलने की सुचना जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी. मौके पर सांपो को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जूट गयी. अंततः संपेरों को बुलाकर सभी सांपो को एक कनस्तर में बंद कर दिया गया और वन विभाग को इसकी सुचना दे दी गयी. बाबा कीनाराम धाम में हुई इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएँ व्याप्त रही.