PDDU नगर : नगर के वार्ड न. 17 ईस्टर्न बाजार स्थित चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के पीछे वाली गली लगभग 6 माह से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई थी. इस से वार्डवासियों को उक्त गली से आवागमन में आये दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, कभी – कभी तो क्षतिग्रस्त मार्ग पर गिरकर वार्डवासी चोटिल तक हो जाते थे. वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारीयों तक गली निर्माण कराने के लिए शिकायत की गयी , लेकिन गली निर्माण नहीं कराया गया. वार्डवासियों ने यह भी कहा कि नगर पालिका परिषद् की बैठक में गली निर्माण का टेंडर पास हो चूका है तथा टेंडर प्रक्रिया भी 4 माह पूर्व ही पूरी की जा चुकी है , फिर भी अब तक गली निर्माण नहीं हो सका.
ईस्टर्न बाजार वार्डवासियों ने निजी खर्च पर कराई मरम्मत
जनप्रतिनिधि व अधिकारीयों से शिकायत करने के बाद भी निर्माण न शुरू हो पाने के बाद वार्ड न. 17 ईस्टर्न बाजार के वार्डवासियों ने अपने निजी खर्च से गली मरम्मत करायी. वार्डवासी विमलेश गुप्ता, राहुल जायसवाल आदि वार्ड के लोगों ने पहल करते हुए गली का मरम्मत कराया. इस दौरान वार्डवासियों में अपने जनप्रतिनिधीयों व अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला.