धानापुर : डीवीएम संयोजक गोविंद उपाध्याय ने धानापुर को तहसील बनाने की योगी सरकार से मांग किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि जनसंख्या, क्षेत्रफल, और अन्य जरूरी मानक पूरे होने के बाद भी तहसील नहीं बनने से इस क्षेत्र का बुनियादी विकास प्रभावित हो रहा है।
विधायक, सांसद सहित मुख्यमंत्री को पत्रक सौंपने की तैयारी
तहसील की मांग को लेकर सोमवार को भी सरस्वतीपुर नौली गांव निवासी दया राम तिवारी के आवास पर डीवीएम कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमे यह तय हुआ कि तहसील निर्माण की मांग को लेकर डीवीएम का अलग अलग प्रतिनिधि मंडल, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, चंदौली के सांसद डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पत्रक सौंपेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तहसील बनने तक कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे। गांव गांव में बैठक कर जन जागरूकता अभियान भी चलता रहेगा।
इस बैठक में नंद कुमार पाण्डेय डा रामानुज यादव, दयाशंकर तिवारी साहब मौर्य, रणजीत सिंह, राजकुमार सिंह एडवोकेट, मोहन दूबे रामचंद्र उपाध्याय बिजया शंकर यादव, प्रदीप कुमार, भभूती राम रामा यादव, सब्बन पासवान, राजेश पाण्डेय, गोविन्द उपाध्याय, महेंद्र पाण्डेय, यशवंत सिंह, घनश्याम मिश्र, सलीम धोबी, आरिफ इदरीसी आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता विरेन्द्र सिंह एवं संचालन अवधेश राम ने किया।