धानापुर : नगवां – चोचकपुर घाट वाले पीपा पुल का प्रान्तीयकरण न किये जाने से नाराज धानापुर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चक्का जाम किया. डीवीएम् के नाराज कार्यकर्ताओं ने धानापुर थाने चौराहे पर चक्का जाम व विरोध प्रदर्शन कर पीपा पुल निर्माण कराने की मांग की. धानापुर विकास मंच की मुख्य मांग नगवा चोचकपुर स्थित पीपा पुल का प्रान्तीयकरण करना था. डीवीएम् के संयोजक गोविन्द उपाध्याय ने धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि, विगत जनवरी में हमारी मांग पर पीपा पुल का निर्माण किया गया लेकिन पीपा पुल का प्रान्तीयकरण नही किया गया जिस वजह से इस बार पीपा पुल का निर्माण अधर में लटक गया है.
15 से 25 अक्टूबर के बीच पीपा पुल निर्माण कराने की मांग
डीवीएम् संयोजक ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, नगवां – चोचकपुर घाट वाले पीपा पुल का निर्माण न होने से आम जनता को, अवैध नाव संचालको को पैसा देकर आवागमन करना पड़ रहा है. शासन की उदासीनता से पीपा पुल के पुनर्निर्माण का बजट अभी तक स्वीकृत नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से इस बार अभी तक पुल का निर्माण अधर में लटका हुआ है. इस दौरान डीवीएम् कार्यकर्ताओं ने एक सूर में कहा कि यदि 15 से 25 अक्टूबर तक पीपा पुल का निर्माण शुरू नहीं होता है तो पुनः धरना प्रदर्शन किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन – प्रशासन की होगी. सभा के अंत में मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक थानाध्यक्ष को सौंपा गया.
चक्का जाम करने वालों में कमलाकांत मिश्र, रामानुज यादव, वीरेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, अनुराग उपाध्याय, मोहम्मद शाहिद, अवधेश राम, शक्तिदेव यादव, रजनीश उपाध्याय, नन्द कुमार पाण्डेय सहित दर्जनों डीवीएम् कार्यकर्ता शामिल रहे.