चहनिया : चहनिया ब्लॉक के रमौली गांव में कार्यरत सेक्रेटरी ज्ञानेन्द्र कुमार बिन्द को सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने निलंबित कर दिया। सेक्रेटरी ज्ञानेन्द्र कुमार बिन्द पर भारी अनियमितता का आरोप लगा है। सेक्रेटरी पर वित्तीय अनियमितता करके सरकारी धन निकालने का आरोप है। निलंबन के दौरान पंचायत सचिव का संबंध ब्लॉक मुख्यालय से कर दिया गया है और इसके साथ ही प्रकरण की पूरी रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी सदर ब्लॉक के एडीओ पंचायत को सौंपी गई है।
अनियमितता कर डेढ़ लाख रुपये निकालने का आरोप
इस बारे में और जानकारी देते हुए DPRO ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि चहनिया ब्लॉक के रमौली गांव में सड़क निर्माण के लिए 2 लाख 10 हजार रुपये आवंटित किए गए थे। सेक्रेटरी ज्ञानेन्द्र कुमार बिन्द ने कंप्युटर में गलत फीडिंग कर कर डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए लेकिन सड़क निर्माण कुछ और ही हकीकत बयां कर रही है। जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच कराने के बाद सेक्रेटरी को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा सदर ब्लॉक एडीओ पंचायत को प्रकरण की पूरी रिपोर्ट जांच कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.
Thoda bahut gramsabha Baghi (Niyamtata bad block) ki bhee sawchalay ,sadak ,Nali ki janch ho jay theek rahat