सांसद वीरेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर जताया रेलमंत्री का आभार, चंदौली मझवार रुकेगी दून एक्सप्रेस
चंदौली, सांसद वीरेंद्र सिंह की पहल पर चंदौली जिले के बाद रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस और महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के रोकने का आदेश जल्दी जारी होने वाला है। इस बात की सूचना साझा करते हुए वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि रेल मंत्री में इसके लिए सहमति दे दी है और जल्द ही इसका अधिकारिक का आदेश भी जारी हो जाएगा।
समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन में जाने वाली ट्रेन एक्सप्रेस रुकेगी। इसके अलावा महाकुंभ 2025 में चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन से चलेगी।
आपको बता दे कि कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों के रोकने के लिए कई सालों से प्रयास किया जा रहे हैं। इसके लिए चंदौली जनपद के पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र पांडेय के अलावा राज्यसभा सांसद साधना सिंह और दर्शना सिंह ने भी अपनी तरफ से पहल की थी।