CHANDAULI NEWS:पीडीडीयू नगर में विभिन्न क्षेत्रों में खुले में रखे ट्रांसफॉर्मरों के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। इसका उदाहरण बुधवार सुबह 3:30 बजे दीनदयाल नगर के फील्ड नंबर 6, मुस्लिम महाल चौराहे पर देखने को मिला, जब एक कुत्ता खुले ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर विद्युत कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मृत कुत्ते को हटाया और विद्युत आपूर्ति बहाल की। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि खुले में रखे ट्रांसफॉर्मर बेहद खतरनाक हैं। इन ट्रांसफॉर्मरों के आसपास कोई सुरक्षा घेरे का प्रबंध नहीं है, जिससे बच्चे, पालतू जानवर और राहगीर करंट का शिकार हो सकते हैं।
लोगों ने बताया कि दिन-रात यहां बच्चे खेलते हैं और भिखारी भी आते-जाते रहते हैं। ट्रांसफॉर्मरों के चारों ओर घेराव न होने से हादसे का जोखिम बना रहता है। बुधवार को कुत्ते के साथ हुई दुर्घटना चेतावनी है कि भविष्य में इंसानों के साथ भी ऐसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से नगर में खुले ट्रांसफॉर्मरों के चारों ओर सुरक्षा घेरे लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो सके। लोगों का कहना है कि यदि इस पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।