चंदौली : चंदौली डीएम संजीव सिंह का शनिवार को तबादला कर दिया गया। संजीव सिंह को चंदौली से हटाकर सचिवालय भेजा गया है। 31 दिसंबर 2020 को फतेहपुर के डीएम रहे संजीव सिंह का तबादला चंदौली जनपद में किया गया। 3 जनवरी 2021 को संजीव सिंह ने चंदौली डीएम के रूप में पदभार ग्रहण किया था तथा लगभग 1 वर्ष 9 माह का कार्यकाल चंदौली में पूरा किया। तबादले से पूर्व डीएम संजीव सिंह ने वैसे तो चंदौली जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए काफी कुछ किया लेकिन जाते – जाते संजीव सिंह द्वारा किए गए इन दो कार्यों के लिए चंदौली जनपद अपने इस जिलाधिकारी को याद रखेगा।
चंदौली जनपद के गठन के 25 वर्षो बाद विकास भवन का निर्माण होगा आरंभ
चंदौली जनपद का गठन 1997 में हुआ था तब से लेकर अब तक लगभग 25 वर्ष का समय बीत चूका है लेकिन अभी तक चंदौली जनपद के विकास भवन का कार्यालय नहीं बन पाया। इस प्रकरण को बेहद संजीदगी से संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने एनएच – 2 से संलग्न भूमि का आवंटन विकास भवन के नाम पर कर शासन को विकास भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया था जिसके उपरांत शासन द्वारा भूमि की जांच की औपचारिकता भी पूरी कर ली गई है अब बस शासन द्वारा बजट जारी किया जाना शेष है।
22 करोड़ की लागत से 4 मंजिला होगी विकास भवन की इमारत
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने चंदौली जिले में विकास भवन के निर्माण के लिए जो प्रस्ताव शासन को भेजा है उसके तहत जिले के विकास भवन की इमारत 4 मंजिला होगी। इस इमारत में विकास संबंधित सभी कार्यालयों के इमारत एक साथ होंगे, जिससे आम जन को सभी विभागों के कार्यालय जाने के लिए दर – दर भटकना नहीं पड़ेगा। इस 4 मंजिला इमारत को बनाने के लिए लगभग 22 करोड़ की लागत आएगी। भूमि आवंटन व मृदा परीक्षण के बाद अब विकास भवन से संबंधित सभी बाधाएं दूर हो गई हैं अब सिर्फ शासन से बजट आते ही निर्माण शुरू हो जाएगा।
25 करोड़ की लागत से 8 एकड़ में बनेगा जिला स्तरीय स्टेडियम
चंदौली जिले के गठन के 25 वर्ष उपरांत भी अपने पहले जिला स्तरीय स्टेडियम की राह देख रहे चंदौली वासियों को जिलाधिकारी संजीव सिंह व जनप्रतिनिधियों के प्रयास से स्टेडियम निर्माण का भी रास्ता लगभग साफ हो गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जिले में स्टेडियम निर्माण के लिए सकलडीहा विधानसभा के धरहरा में 8 एकड़ जमीन चिन्हित कर खतौनी में स्टेडियम के नाम भूमि आवंटन कराया। स्टेडियम निर्माण के लिए इस मिट्टी का मृदा परीक्षण भी किया जा चूका है। इस जमीन पर स्टेडियम व स्पोर्ट्स अकैडमी के निर्माण के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शासन को 25 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।