चंदौली : जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार शाम को सभी उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कोरोना काल दौरान होने वाले नवरात्रि और दशहरा पर्व के लिए की गई प्रशासनिक तैयारियों पर चर्चा की । इस दौरान उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी जनपद में भ्रमण करके कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करवाएं।
आगे उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए जनपद के सभी सार्वजनिक स्थानों, चौराहों और आम-रास्तों पर पुलिस की गस्त होनी चाहिए। किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि यदि कोई ऐसी सूचना मिलती है या कही पर कोविड प्रोटोकॉल को तोड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कैंटोनमेंट जोन में त्यौहार से सम्बंधित होने वाली किसी भी सार्वजनिक गतिविधियों को मना किया है।
इस तरह स्थापित की जा सकेंगी प्रतिमाएं
हालांकि, उन्होंने घर में छोटी मूर्ति स्थापित कर पूजा करने और कोरोना गाइडलाइन के तहत मूर्ति विसर्जित करने की छूट दी है। इसके लिए उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग आवश्यक बताया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि यदि कही सीमित संख्या में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो कोविड प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए। बैठक में एसडीएम अतुल कुमार और एसएसपी प्रेमचंद सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.