चंदौली : डीएम चंदौली नवनीत सिंह चहल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे जनपद के निजी विद्यालयों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों संग बैठक की। इस दौरान लॉक डाउन के अवधि में स्कूल बंद रहने के कारण, उत्पन्न हुई समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान स्कूल प्रबंधकों की मुख्य शिकायत रही की कई अभिभावक लॉक डाउन के दौरान की अवधि की फीस जमा करने में आना कानी कर रहे हैं।
फीस जमा न करने पर नहीं काट सकते नाम : डीएम चंदौली
निजी स्कूल के प्रबंधकों ने बताया कि अधिकांश किसान तो अपने बच्चों की फीस जमा कर रहे हैं लेकिन अधिकांश सरकारी कर्मचारी व अधिकारीं, लॉक डाउन के अवधि की फीस जमा नहीं कर रहे हैं, परिणामस्वरूप हम लोगों को कर्ज लेकर दशहरा पर अपने शिक्षकों व कर्मचारियों का मानदेय देना पड़ा। स्कूल प्रबंधकों का कहना था कि जो अभिभावक फीस जमा करने में सक्षम हैं वो तो फीस जमा करें, असमर्थ अभिभावकों के फीस माफी पर हम लोग स्वयं विचार कर रहे हैं।
जिस पर जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों से अभी तक की गई फीस माफी का ब्योरा मांगा और कहा कि असमर्थ अभिभावकों की ओर से फीस माफी का आवेदन लिया जाए, भविष्य में इस पर विचार किया जाएगा। इस दौरान डीएम चंदौली ने निजी विद्यालय के प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए की फीस जमा ना करने पर किसी छात्र का नाम आप नहीं काट सकते और ना ही ऑनलाइन क्लास से वंचित कर सकते हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर डीआईओएस से संपर्क कर सकते हैं। सरकारी कर्मचारी नियमित रूप से अपने छात्रों की फीस जमा कराएंगे।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.