शहाबगंज : दिव्यांग विकास मंच ब्लाक इकाई शहाबगंज की बैठक सिंचाई विभाग स्थित डाक बंगले पर रविवार को की गई। बैठक में दिव्यांगों की समस्याओं और संगठन के मजबूती पर चर्चा की गई। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान चलाकर दिव्यांगों शासन के समक्ष अपनी मांगों को रखा है।
बैठक में दिव्यांगों ने कहा की दिव्यांग पेंशन की राशि देर से खाते में मिलती है , जिससे जीवन निर्वाह मुश्किल हो गया है। साथ ही उन्होंने मिलाने वाले पेंशन को बढ़ाकर ढ़ाई हजार रुपये करने की मांग की है।
20 अक्टूबर से चलाई जाएगी सदस्यता अभियान
उनका कहना है कि दिल्ली सरकार अपने राज्य के दिव्यांगों को प्रति माह ढ़ाई हजार रुपये देती है ऐसे में यूपी सरकार को भी दिव्यांगों के पेंशन बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए।
सभा में वक्ताओं ने कहा की कार्यकारणी की गठन के लिए 20 अक्टूबर से सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान बाबूलाल, विक्रम, प्रेमनाथ उपाध्याय, कृष्णदेव, विनोद कुमार, कृष्णावती , सीताराम, हरी, महातिम विश्वकर्मा आदि दिव्यांगजन मौजूद रहे।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.