चंदौली : शासन की तरफ से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू कराने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय, चंदौली की तरफ से भी एक आदेश जारी किया गया जिसके तहत 1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक BLO द्वारा घर – घर जाकर, मतदाता सूची की गणना और सर्वेक्षण करने का आदेश जारी किया गया है।
मतदाता सूची ऑनलाइन आवेदन की यह है तिथि
BLO द्वारा घर – घर जाकर सर्वेक्षण करने के अलावा, शासन द्वारा मतदाता सूची में ऑनलाइन आवेदन के लिए भी नागरिकों को मौका दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए, आवेदन की प्रक्रिया भी एक अक्टूबर से ही शुरू होगी और 5 नवंबर, ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख होगी। इसके बाद 6 नवंबर से 12 नवंबर तक, BLO द्वारा घर – घर जाकर ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की जांच की जाएगी। तत्पश्चात 6 दिसंबर को ऑनलाइन व ऑफलाइन सभी माध्यमों से प्राप्त सूची की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक इन सूची पर डाली गई किसी भी प्रकार की दावे व आपत्ति प्राप्त की जाएगी। फिर 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक इनका निस्तारण किया जाएगा। अंत में सभी निस्तारण के बाद 29 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
संवाददाता : सत्य प्रकाश मिश्रा
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.