चंदौली सदर : चंदौली जनपद के आस्तित्व में आने के बाद भी, इतने वर्षों से एक न्यायालय भवन के इंतजार में लगे जनपद को, आगामी निकट भविष्य में न्यायालय भवन मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. उच्च न्यायालय की तरफ से, जनपद में न्यायालय भवन निर्माण के लिए 10 करोड़ की धनराशि जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल के खाते में भेजी जा चुकी है. इस धनराशि से धुरीकोट व जसुरी गाँव के किसानों की 27 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी. इसके बाद न्यायालय भवन का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है.
धुरीकोट में बनेगा न्यायालय भवन
न्यायालय भवन के लिए चंदौली सदर ब्लाक के धुरीकोट गाँव में , राजकीय गोदाम के पीछे जमीन चिन्हित है. भवन निर्माण के लिए कृषि विभाग की 9 एकड़ जमीन, जिला प्रशासन द्वारा पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी है. इसके अलावा धुरीकोट व जसुरी गाँव के किसानों से 27 एकड़ अतिरिक्त जमीन खरीदी जाएगी. जिसके लिए हाई कोर्ट की तरफ से जिला अधिकारी के खाते में 10 करोड़ रूपये भेजे गये हैं. इसको देखते हुए आगामी निकट भविष्य में जनपद को न्यायालय भवन मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. विदित हो कि इन दिनों जनपद न्यायालय के अभाव में सदर तहसील व सकलडीहा रोड स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय के कुछ कक्षों में संचालित होता है.