CHANDAULI NEWS: चंदौली कोतवाली के सकलडीहा रोड के लोकमान्य तिलक नगर वार्ड नंबर 5 स्थित शिवम मेडिकल स्टोर में घुसकर दबंगों द्वारा मेडिकल संचालक एवं मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष की जमकर पिटाई करने तथा असलहे के बल पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सोशल मीडिया में छाया हुआ है।
बता दें कि वह अपनी दुकान पर मौजूद थे। तभी मनदीप यादव, राधेश्याम, जगदीश यादव, कुलदीप यादव, अभिषेक यादव, रोहित यादव द्वारा उनके दुकान पर चढ़कर मां बहन को लेकर भद्दी भद्दी गलियां देने लगे और मारपीट करने लगे इन लोगों द्वारा अरविंद यादव पर जानलेवा हमला भी किया गया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। साथ ही जाते-जाते हमलावर दुकान से एक लाख रुपए नगद और कुछ कीमती दवाई अपने साथ लेकर भाग गए। इन मनबढ़ युवकों के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी गई है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी खड़ा करने की विवाद से जुड़ा हुआ है। मेडिकल संचालक द्वारा किराए पर दुकान लेकर पहले तो कहासुनी हुई और गाली गलौज तक मामला बढ़ते बढ़ते कुछ लोगों को बुलाकर मारपीट होने लगी, जिसमें अरविंद यादव उर्फ पिंटू यादव को पकड़कर दबंग द्वारा जमकर पीटा गया। बीच बचाव में अरविंद यादव और उनके भाई छोटे भाई की भी पिटाई की गई। वही उनका एक भतीजा भी इस मारपीट में घायल हो गया।
मारने पीटने के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। संबंधित मामले में सदर कोतवाली में तहरीर देकर विधिक कार्यवाही की मांग की जा रही है।
सदर कोतवाली के प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी विवाद को लेकर यह मामला बढ गया है, जिसमें दोनों पक्षों से तहरीर दी गई है। मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।