chandauli news : दिगम्बर कुशवाहा को चंदौली ASP (एएसपी ऑपरेशन) बनाया गया है। वहीं अभी तक चंदौली जिले के एएसपी ऑपरेशनल रहे विनय कुमार सिंह का तबादला बिजनौर कर दिया गया है , जहां वो अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का पद भार ग्रहण करेंगे। विदित हो की शासन द्वारा पिछले दिनों कई अधिकारियों का तबादला किया गया ।
फतेहपुर में कार्यरत थे चंदौली ASP दिगम्बर कुशवाहा

मूल रूप से गोरखपुर जिले के निवासी दिगम्बर कुशवाहा की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में की जाती है। दिगम्बर इससे पूर्व फतेहपुर पीएसी में उप सेनानायक के पद पर कार्यरत थे । पीएसी में कार्य करने के अनुभव करने के कारण ये माना जा रहा है की इनके एएसपी ऑपरेशनल बनने के बाद चंदौली की नक्सल व आपराधिक गतिविधियों पर और बेहतर अंकुश लग सकेगा।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के Whatsapp channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A से जुड़ें ।