चंदौली : किड्नी के मरीजों को अब डायलिसिस के लिए बनारस पर निर्भर नहीं रहना होगा। चंदौली जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर लगभग बन कर तैयार हो चूका है और इसका कार्य आखिरी चरणों में है। इस सेंटर का शुभारंभ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस करके करेंगे। इसके लिए 10 अगस्त की संभावित तिथि निर्धारित की गई है। बुधवार को इस बाबत सीएमओ व सीएमएस ने सेंटर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
चंदौली जिला अस्पताल में 10 बेड का डायलिसिस सेंटर
चंदौली जिला अस्पताल में 10 बेड का डायलिसिस सेंटर बनकर तैयार है, लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बने इस 10 बेड के डायलिसिस सेंटर में, मरीजों के लिए हाल, चिकित्सक व उपकरण के लिए कक्ष तथा शौच आदि की मुक्कमल व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि 10 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वर्चुअल सभा कर इसका उद्घाटन करेंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व आमजन जिला अस्पताल में उपस्थित रहेंगे। वर्चुअल सभा के लिए 2 बड़े एलईडी की भी व्यवस्था की गई है।