चंदौली : सदर कोतवाली के डिघी व डेवढ़ील (चैनपूरवा) गांव के बीच में नहर की पटरी पर बरामद हुए शव की पहचान शनिवार देर शाम को हुई। मृत युवक की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के धुरीकोट गांव निवासी सेवानिवृत फौजी देवेन्द्र वीर यादव के पुत्र राकेश रोशन यादव (34 वर्ष) के रूप में हुई। इसके साथ ही चंदौली पुलिस मृत युवक के परिजनों से पूछ – ताछ कर हत्यारों की तलाश करने में जुटी है।
घर से ले गए थे राकेश रोशन यादव को
परिजनों से पूछ – ताछ करने पर चंदौली पुलिस को जानकारी मिली कि शुक्रवार देर शाम लगभग 8 बजे, 2 युवक बाइक से घर के पास आए और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद डिघी के ग्रामीणों ने बताया कि 4 युवकों ने सड़क किनारे बैठी कर शराब पी और फिर कुछ देर बाद वहाँ से गुजर रहे राहगीरों को युवक का रक्तरंजित शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से ग्लास, पानी की बोतल, सिगरेट, मास्क आदि बरामद हुआ वहीं राकेश के सिर मे गोली मारी गई थी तथा सिर से खून का रिसाव हो रहा था।
देर शाम तक नहीं हो पा रही थी शिनाख्त
शुक्रवार देर रात शव बरामद होने के बाद शनिवार लगभग पूरे दिन पुलिस शव का शिनाख्त करवाने में जुटी रही । वहीं परिजनो ने बताया कि जब शुक्रवार देर शाम राकेश घर से गया तो वह रात भर नहीं लौटा , हमने आस – पास तलाश भी की लेकिन राकेश का कोई पता नहीं चला। फिर हमने सोचा की सुबह आ जाएगा लेकिन जब सुबह भी नहीं आया तो दोपहर में एक शव मिलने की सूचना पर मन सशंकित हो गया। तत्पश्चात परिजनों ने शनिवार शाम को पोस्ट मार्टम हाउस जाकर शव की शिनाख्त राकेश रोशन यादव के रूप में की।
राकेश रोशन यादव की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व पुनीता यादव से हुई थी और मृतक के 2 बेटे व एक बेटी है। पिता के यूं असमय चले जाने से इन पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा है लेकिन मासूम बच्चे इन सब से अनजान घर में आते जाते लोगों को एकटक देखे जा रहे थे। वहीं परिजनों के करुण क्रंदन को सुनकर वहाँ मौजूद हर किसी की आँख नम हो जा रही थी।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.