चंदौली : धानापुर में तहसील बनाने की मांग पिछले कुछ वर्षों से आम जन व कुछ स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लगातार उठाई जा रही है। धानापुर में तहसील बनाने के लिए धानापुर विकास मंच (DVM) पिछले कई वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहा है। DVM के इस संघर्ष को समय के साथ आम जन व विभिन्न संगठनों का समर्थन भी मिला, लेकिन धानापुर को तहसील घोषित किए जाने की DVM की इच्छा अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। आइए सर्वप्रथम यह जानते हैं कि धानापुर को तहसील बनाने की मांग कर रही DVM ने अभी तक क्या प्रयास किए हैं, ततपश्चात आप पोल में हिस्सा लेकर बताइएगा की इस बारे में आपकी क्या राय है।
2016 से DVM का संघर्ष जारी है
Chandauli Times से वार्ता के दौरान धानापुर विकास मंच के संयोजक गोविंद उपाध्याय ने बताया कि धानापुर व इनके समीपवर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए वर्ष 2016 में धानापुर विकास मंच का गठन किया गया और तब से लेकर अब तक धानापुर विकास मंच द्वारा लगातार धानापुर को तहसील बनाए जाने की मांग लगातार की जा रही है, इसके लिए हमने मुख्यमंत्री, राज्यपाल , सांसद महेंद्र नाथ पांडे सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को पत्रक देकर धानापुर को तहसील बनाने की मांग की परंतु अभी तक यह मांग पूरी नहीं हो सकी है। इसके लिए धानापुर विकास मंच द्वारा समय – समय पर आंदोलन भी किया जा चूका है।
Disclaimer : Chandauli Times reserves all Rights.
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.