धानापुर : धानापुर विकास मंच ने शनिवार को क़स्बा स्थित बौरहवा बाबा के समीप एक नुक्कड़ सभा आयोजित की. नुक्कड़ सभा में धानापुर विकास मंच के सभी वक्ताओं ने एक सूर में धानापुर के चौमुखी विकास की मांग की. डीवीएम् के संयोजक गोविन्द उपाध्याय ने कहा कि शहीदी धरती धानापुर की लगातार अनदेखी की जा रही है. धानापुर आज भी विकास की कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. धानापुर के विकास के लिए धानापुर को तहसील बनाया जाना तथा धानापुर में मुंसिफ न्यायालय बनाया जाना नितांत आवश्यक है. इसके अलावा क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए टांडा घाट पर पीपा पुल की स्थापना व नगवां चोचकपुर घाट पर पक्का पुल का निर्माण हमारी मुख्य मांगे हैं।
सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय ने दिया है आश्वासन
Chandauli Times से दूरभाष वार्ता में धानापुर विकास मंच के संयोजक गोविन्द उपध्याय ने बताया कि 14 जनवरी 2018 को गंगा तट पर चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय से मिलकर, मैंने उन्हें धानापुर को तहसील बनाने के बाबत ज्ञापन सौंपा , जिस पर उन्होंने मुझे दिसम्बर तक धानापुर को तहसील बनवा देने का आश्वासन दिया है. लेकिन अभी तक धानापुर को तहसील बनाने के लिए मिला आश्वासन भी बेईमानी साबित हो रहा है। श्री उपाध्याय ने कहा कि यदि दिसम्बर तक धानापुर को तहसील नहीं बनाया जाता है तो आगामी लोकसभा चुनाव में धानापुर विकास मंच भाजपा का पुरजोर विरोध करेगी।
नुक्कड़ सभा के दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने भी विकास मंच को समर्थन करते हुए धानापुर की समस्याओं के लिए संघर्ष में शामिल होने का निर्णय लिया। अंत मे धानापुर विकास मंच ने सभी पार्टियों और आम जनता को भी संघर्ष में शामिल होने आह्वान किया। इस दौरान मुख्य रूप से कमलाकांत मिश्र, महेंद्र यादव, राजेश्वर सिंह, शिवशंकर यादव, अवधेश राम, अक्षय कुमार, आख़िलाश यादव, अवनीश कुमार, कमलेश, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे, संचालन रामानुज यादव ने किया।