धानापुर : चंदौली जिले के धानापुर विकास खंड के आधा दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की है. सभी 8 गांवों के ग्राम प्रधान , उनके गाँव में तैनात सचिव महेंद्र प्रसाद के स्थानान्तरण से नाराज बताये जा रहे हैं. सभी ग्राम प्रधान का कहना है कि सचिव के चले जाने से क्षेत्र का विकास कार्य प्रभावित होगा. विदित हो कि सचिव महेंद्र प्रसाद की तैनाती धानापुर विकास खंड के इन ग्राम प्रधानों के गांवों में थी, लेकिन हाल ही में सचिव महेंद्र प्रसाद का स्थानान्तरण धानापुर से बरहनी विकास खंड में कर दिया गया है.
इन प्रधानों ने की इस्तीफे की पेशकश
सभी ग्राम प्रधान ने सचिव का स्थानान्तरण तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की, इसके साथ ही चेताया कि यदि सचिव का स्थानांतरण नहीं रोका गया, तो सभी प्रधानों का सामूहिक स्तीफा मंजूर किया जाये। जिन गांवों के ग्राम प्रधानों ने इस्तीफे की पेशकश की है उनमे किशुनपुरा की प्रधान प्रेमा देवी, निदिलपुर के प्रधान मधुकर मौर्य, त्रिभुवनपुर के प्रधान सुबेदार सिंह, धरांव की प्रधान स्मृता, अमरा के प्रधान जिउत पाल, जमुरना की प्रधान विमला देवी, वर्दीसांडा की प्रधान सुधा देवी व जीयनपुर की प्रधान राजमणि देवी रहीं ।