धानापुर : धानापुर के नगवां और गाजीपुर के चोचकपुर घाट के बीच बने पीपा पुल पर आवागमन शनिवार मध्य रात्रि से बंद कर दिया गया. शनिवार मध्य रात्रि से पीपा पुल को खोल कर हटाने का कार्य भी शुरु हो गया. इस बाबत लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता मिथिलेश कुमार ने कहा कि मानसून आने से पूर्व चोचकपुर पीपा पुल हटाने के लिए शासन की तरफ से निर्देश मिला है.
चोचकपुर पीपा पुल हटने के बाद नाव होगी वैकल्पिक व्यवस्था
चोचकपुर पीपा पुल हटने के बाद इधर से गुजरने वाले राहगीरों के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा नाव की वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. उक्त बात लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता मिथिलेश कुमार ने कही. विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घोषणा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय ने 14 जनवरी को पीपा पुल का उद्घाटन किया था.