धानापुर : धानापुर ब्लाक में 11 करोड़ की लागत से नया पेयजल नलकूप लगेगा. इस नलकूप से ब्लाक के उन गांवों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जायेगा जिनके यहाँ के पानी सर्वाधिक प्रदूषित हैं. वर्ष 2014 – 15 में हुए एक सर्वे के मुताबिक धानापुर ब्लाक के कुछ गांवों का पानी बिल्कुल पीने योग्य नहीं रह गया है. इन गांवों के भू जल में अधिक मात्रा में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक आर्सेनिक पाया गया. इसी को देखते हुए शासन की तरफ से इन गांवों के लिए पेयजल नलकूप लगाने का प्रस्ताव पास हुआ.
धानापुर ब्लाक के यह 5 गाँव होंगे लाभान्वित
शुद्ध पेयजल नलकूप से धानापुर ब्लाक के जो गाँव लाभान्वित होंगे, वे गाँव ओदरा , रायपुर, बम्हनियाव , गारोपुर व नेगुरा हैं. इन्ही गांवों के भू जल में आर्सेनिक की सर्वाधिक मात्रा सर्वे में पायी गयी थी. इस नए पेयजल नलकूप से पानी को फ़िल्टर कर गांवों में भेजा जाएगा. इसके लिए जल निगम द्वारा नलकूप परिसर में ही 3 अलग अलग टंकियों का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें से पानी अत्याधुनिक तकनीक द्वारा फ़िल्टर होगा.
इस बाबत जल निगम के अधिशाषी अभियंता ए के शर्मा ने कहा कि नलकूप निर्माण के लिए शासन द्वारा बजट पास कर दिया गया है. धन अवमुक्त होते ही नलकूप निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा.