धानापुर : जनपद में आए दिन कोटेदारों द्वारा ग्रामीणों के साथ अनियमितता किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर उनके अधीनस्थ अधिकारी कारवाई भी कर रहे हैं । इसी क्रम में बुधवार को धानापुर ब्लॉक के सिसौड़ा कलाँ गांव का कोटा बुधवार को निरस्त कर दिया गया। इस कारवाई से जनपद भर के कोटेदारों में खलबली मच गई है।
कोटेदार के खिलाफ मिली थी यह शिकायतें
धानापुर ब्लॉक के सिसौड़ा कलाँ गांव के ग्रामीणों ने पिछले दिनों सकलडीहा एसडीएम प्रदीप कुमार से शिकायत की थी कि, हमारे गांव का कोटेदार राशन में घटतौली , अधिक मूल्य पर राशन देने व अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन न देने की शिकायत की थी। जिस पर यूपी जिलाधिकारी ने खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच पड़ताल की। जांच मे सारे आरोप सही पाए जाने पर यूपी जिलाधिकारी ने उक्त कोटे की दुकान को निरस्त कर दिया।
अवहीं गांव से संबंध किया गया कोटा
सिसौड़ा कलाँ गांव का कोटा निरस्त कर देने के बाद यूपी जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने गांव का कोटा अवहीं गांव से संबंध कर दिया है। इस बाबत पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी ने बताया कि जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर कोटे की दुकान निरस्त की गई है। इसके साथ ही सिसौड़ा कलाँ गांव में नए सिरे से कोटे की दुकान का आवंटन के लिए प्रस्ताव कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.