चंदौली : चंदौली जनपद में कोरोना के मरीजों संख्या बढ़ती ही जा रही है हालांकि सुखद पहलू यह है कि मरीजों की रिकवरी रेट में काफी सुधार आया है। चंदौली जिला प्रशासन द्वारा जारी 20 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार, जनपद में एक सेक्रेटरी सहित 22 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आई है। वहीं 32 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
PDDU नगर में सर्वाधिक 9 केस
जनपद के PDDU नगर में सर्वाधिक मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। 20 अगस्त को पाए गए 22 मरीजों में PDDU नगर में सर्वाधिक 9 मरीज पाए गए। इसके अलावा नियमताबाद से 4, धानापुर ब्लॉक से 3, नौगढ़ से 2, चंदौली ब्लॉक के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र से 1-1 व्यक्ति व चहनिया व चकिया ब्लॉक से 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 6 रेल कर्मी, 5 छात्र, 1 आयुर्वेद डॉक्टर आदि शामिल हैं।
कुल संख्या हुई 1479
इस प्रकार् जनपद में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1479 हो गई है। इनमें 1019 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चूके हैं तथा 13 व्यक्तियों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। 171 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन पूर्ण कर लिया है। इस प्रकार जनपद में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 289 रह गई है। वहीं धानापुर ब्लॉक में सेक्रेटरी के पाज़िटिव पाए जाने के बाद ब्लॉक को बंद कर सेनेटाईज कराया गया। उम्मेद जताई जा रही है कि सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार तक ब्लॉक कार्यालय खोल दिया जाएगा।
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.