धानापुर : जल जीवन मिशन योजना के तहत चंदौली जनपद के धानापुर विकास खंड के भदाहूँ गांव का चयन किया गया है. जिसके तहत गाँव में पानीटंकी का निर्माण कर, प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल पाइपलाइन के द्वारा मुहैया कराया जाएगा. यहाँ पर आप सभी को बताते चलें कि जल जीवन मिशन योजना के तहत सरकार ने प्रत्येक जनपद से एक गाँव को चुना है. जनपद में इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए बुधवार को जल निगम के अधिकारीयों ने भदाहू गाँव में टंकी निर्माण के लिए स्थलीय निरीक्षण किया.
भदाहूँ गांव के हर घर को लेना होगा पानी का कनेक्शन
स्थलीय निरीक्षण करने आये जेई मनोरंजन कुमार ने बताया कि टंकी निर्माण में लगभग 2 करोड़ रूपये की लागत आएगी. लागत की 10% राशि ग्राम सभा से सहायता के रूप में ली जायेगी. तत्पश्चात टंकी निर्माण हो जाने के बाद, इसके रख – रखाव व अन्य खर्च के लिए गांव के प्रत्येक घर को पानी कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा. वहीँ जल निगम के एक्ससीएन सुधीर सिंह ने बताया कि 2024 तक जल जीवन मिशन योजना को पूर्ण करना है. इसमें हर घर को पानी का कनेक्शन लेना व जल मूल्य देना अनिवार्य होगा.