CHANDAULI NEWS: मुगलसराय कोतवाली के कटेसर गांव के समीप बुधवार की सुबह सड़क हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पति-पत्नी महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे।
अलीनगर थाना के कटरिया गांव निवासी झिंगुरी यादव (64 वर्ष) अपनी पत्नी रुक्मणी यादव (59 वर्ष) के साथ महाकुंभ से स्नान कर वाराणसी पहुंचे थे। वाराणसी से वह आटो में सवार होकर रामनगर जा रहे थे। पड़ाव रामनगर मार्ग पर कटेसर गांव के समीप उनकी पत्नी आटो से नीचे गिर गईं। उन्हें बचाने के चक्कर में झिंगुरी भी कूद पड़े। इसी दौरान किसी वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। वहीं पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल महिला को रामनगर स्थित शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।