CHANDAULI NEWS: तहसील नौगढ़ में सोनभद्र और चंदौली की सीमा पर स्थित कूड़ा रजवाहा माइनर में गुरुवार सुबह एक युवक का शव तैरता मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शव का हाथ बंधा हुआ था और वह पानी में उल्टा तैर रहा था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
हांथ बंधे हुए शव की सूचना मिलने पर रावर्टसगंज और चकरघट्टा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। काफी देर तक पहचान नहीं हो सकी, लेकिन जब जयमोहनी भूर्तिया गांव के निवासी रामलाल वहां पहुंचे तो उन्होंने शव की पहचान अपने पुत्र बीरबल कोल के रूप में की। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया, मृतक की पत्नी पूजा और छोटे बच्चे बदहवास हो गए।
मृतक के पिता रामलाल ने बताया कि 14 फरवरी को किसी बात पर उन्होंने अपने बेटे को डांट दिया था, जिसके बाद वह नाराज होकर घर से निकल गया था। जब वह रात तक वापस नहीं आया तो परिवार ने उसे आसपास और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 18 फरवरी को रामलाल ने चकरघट्टा थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी। पांच दिन बाद जब युवक का शव माइनर में मिला तो परिवार का गुस्सा भड़क उठा।
स्वजन ने साफ आरोप लगाया कि यह एक हत्या है और पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ना चाहिए। ग्रामीणों और परिवारवालों ने मौके पर जमकर हंगामा किया और न्याय की मांग की। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की और कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।
चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने बताया कि बीरबल कोल की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कर ली गई थी और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। अब उसका शव इस हालत में मिला है । फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई।