चंदौली : चंदौली जनपद में 21 अगस्त को जारी जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, जनपद में शुक्रवार को 61 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से सिर्फ दो व्यक्ति बाहर से आए हुए हैं शेष सभी जनपद में ही रहकर संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में 1 बालिका, 3 बालक, 20 महिला व 37 पुरुष शामिल हैं। जनपद के सभी जगहों की अपेक्षा DDU नगर मे सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है।
DDU नगर में मिले 25 मरीज
शुक्रवार, 21 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार, चंदौली जनपद में शुक्रवार को कुल 61 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से सर्वाधिक 25 व्यक्ति DDU नगर के रहने वाले हैं। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों की रिपोर्ट पर भी गौर करें तो एकाध दिन छोड़ कर अधिकांश दिन कोरोना संक्रमितों मे, चंदौली जनपद में DDU नगर के ही सर्वाधिक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। अगर ब्लॉक वाइज़ स्थिति देखें तो DDU नगर के अलावा, शुक्रवार को मिले मरीजों में चंदौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 9 व नगरीय क्षेत्र से 2, चहनिया ब्लॉक से 3, धानापुर से 3, नौगढ़ से 1, नियमताबाद से 4, चकिया के ग्रामीण क्षेत्र से 10 व नगरीय क्षेत्र से 2 , सकलडीहा व शहबगंज के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं।
कुल संख्या पहुंची 1538
शुक्रवार को पाए गए संक्रमितों में एक सीएमओ कार्यालय स्टाफ, एक स्वास्थ्य विभाग एनएम, एक dpro कार्यालय स्टाफ, एक मेडिकल स्टोर संचालक सहित कई अन्य पेशे के व्यक्ति शामिल हैं। इस प्रकार 21 अगस्त तक की रिपोर्ट के बाद, चंदौली जनपद में कोरोना संक्रमितों की संखय्या 1538 पहुँच चुकी हैं, जिनमें 1027 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चूके हैं तथा 296 ऐक्टिव केस हैं व 202 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन पूर्ण कर लिया है। जबकि कोरोना से जनपद के 13 व्यक्ति इलाज के दौरान दम तोड़ चूके हैं।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.