https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Sunday, November 24, 2024
HomeChandauli Newsरेलवे टिकट दलाली में दो साइबर कैफै संचालक गिरफ्तार

रेलवे टिकट दलाली में दो साइबर कैफै संचालक गिरफ्तार

चंदौली : त्योहारों के सीजन के दौरान टिकट दलाल सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं और टिकट दलाली का धंधा भी इसी दौरान सबसे अधिक फलता – फूलता भी है । इसी पर रोक लगाने के लिए बुधवार को आरपीएफ व सीआईबी की संयुक्त टीम ने दो कैफै पर छापेमारी कर, दो कैफै संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। इन दो संचालकों पर टिकट निकालकर अवैध धन वसूली की शिकायत पुलिस को मिली थी जिसके उपरांत यह छापेमारी की गई।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र व रामनगर में संचालित थे साइबर कैफै

आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार व सीआईबी निरीक्षक संजीव कुमार यादव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की डोमरी रामनगर के पास एक साइबर कैफै संचालक अपनी पर्सनल आईडी पर टिकट निकालकर यात्रियों से अवैध धन उगाही कर रहा है जिसपर कारवाई करते हुए हमने डोमरी स्थित कैफै पर छापा मारकर कैफै संचालक निखिल सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 16 हजार रुपये मूल्य के पुराने टिकट बरामद हुए हैं।

वहीं दूसरा मामला मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत पड़ाव – बहादुरपुर रोड स्थित एक साइबर कैफै का है वहाँ भी रेलवे टिकट के नाम पर यात्रियों से अवैध धन वसूली की शिकायत मिली थी। उस साइबर कैफै पर छापा मारने पर 6335 रुपये मूल्य के पुराने टिकट बरामद हुए। जिस पर डोमरी निवासी साइबर कैफै संचालक धीरेन्द्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि दोनों पर मुकदमा कायम कर आगे की कारवाई की जा रही है वहीं आगे भी ऐसी छापेमारी चलती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News