अलीनगर : अलीनगर थाना क्षेत्र के निचुपुर गांव मे आज सुबह एक दर्दनाक घटना घटित हुई जिसमें छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान वीरेंद्र पाण्डेय (45 वर्ष) की विद्युत करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अगली कारवाई में जूट गई है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल रहा।
रांची में तैनात थे वीरेंद्र पाण्डेय
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ जवान वीरेंद्र पाण्डेय 133 वीं बटालियन रांची में बतौर हवलदार कार्यरत थे। पिछले दिनों वह 25 दिनों की छुट्टी लेकर घर आए हुए थे और इस दौरान वह मकान निर्माण का काम करवा रहे थे। जब सुबह वह मकान की तराई के लिए बिजली बोर्ड का स्विच ऑन करने गए इसी दौरान करंट की चपेट मे आ गए और वहीं गिर पड़े। आनन फानन मे परिजनों ने उन्हे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
मात्र 5 दिन की बची थी छुट्टी
सीआरपीएफ जवान वीरेंद्र पाण्डेय की छुट्टी अब पूरी ही होने वाली थी, मात्र 5 दिनों बाद वह ड्यूटी जाने वाले थे। वह अपने पीछे पत्नी पूनम पाण्डेय, पुत्र शंकर, पीयूष व भाई मनीष पाण्डेय सहित भरा – भूरा परिवार छोड़ गए।