चंदौली : चंदौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आज स्वयं खेत पर पहुंचकर, अपने अधीनस्थ कर्मचारियों संग क्रॉप कटिंग कराई. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने यह क्रॉप कटिंग सदर तहसील स्थित भिखारीपुर गाँव के कृषक महेश पुत्र किशोरी तथा अमरनाथ पुत्र स्व0 मक्कन के खेत में अपने सम्मुख गेहूँ क्राप कटिंग कराई। इसके बाद जिलाधिकारी ने इस वर्ष अच्छी गेहूं की फसल होने के संकेत दिए. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि “गेंहू की फसल की उपज/गेहूं को तुलवाकर देखा गया। तौल के पश्चात इस बार जनपद में गेंहू की पैदावार 28.40 कुन्तल प्रति हेक्टेयर होने का अनुमान है, जो कि अच्छी पैदावार के संकेत है।” इस अनुसार, जनपद में इस बार 7.10 कुंतल प्रति बीघा गेहूं की फसल होने का अनुमान है.