चकिया : जनपद में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है , आये दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. हालांकि इस वृद्धि में कुछ कमी आई है. नया मामला चकिया थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव से जुड़ा हुआ है. भीषमपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलते ही गांव में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम सक्रिय हो गयी है. गांव के प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग कराई जायेगी, इसके साथ ही गांव को हॉट – स्पॉट जोन घोषित कर दिया गया है तथा गांव के बाहर जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया गया है.
मैनुद्दीनपुर के कोरोना पॉजिटिव युवक के सम्पर्क में आया था
मैनुद्दीनपुर निवासी युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद , उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग जब जिला प्रशासन ने शुरू की तो पता चला कि भीषमपुर निवासी यह व्यक्ति भी मुंबई से मैनुद्दीनपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ ऑटो से जनपद आया था. जिस पर इस व्यक्ति के सैंपल को जांच के लिए जिला प्रशासन ने भेजा तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब भीषमपुर निवासी व्यक्ति के घर के सभी 12 सदस्यों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे जायेंगे तथा गांव में सभी को होम क्वारन्टीन रहने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें : होम क्वारंटाइन व्यक्ति दिखें बाहर तो ब्लाकवार जारी इन नम्बरों पर करें फ़ोन