चंदौली : पिछले कई दिनों से जनपद में धीरे-धीरे अपना पांव पसार रहा कोरोना के बाद अब जनपदवासियों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की तरफ से मिली सुचना के आधार पर बुधवार को जनपद के 4 मरीज कोरोना को परास्त कर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गये और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इस तरह से जनपद में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 रह गयी है, जो कि एक दिन पूर्व तक 21 चली गयी थी. सुरौली (मैनुद्दीनपुर) निवासी जनपद का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज भी ठीक हो गयी है.
इन गांवों के कोरोना मरीज हुए ठीक
चंदौली जनपद के जो 4 मरीज ठीक हुए हैं उनमे मैनुद्दीनपुर (सुरौली) गांव का एक मरीज है जो कि जनपद में पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया था. वहीँ कोरोना से ठीक होने वाला दूसरा मरीज दोहरीकला – इलिया का निवासी है. इसके अलावा सदर ब्लाक के जसुरी गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अंत में रघुनाथपुर निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है जोकि पहले पॉजिटिव पाया गया था. इस प्रकार से बुधवार को इलाज व जांच के बाद जनपद के 4 रोगी कोरोना मुक्त हो गये.