चंदौली : जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और आज एक बार फिर जनपद में कोरोना के 100 से अधिक मरीज पाए गए हैं। जिस तरह से कोरोना के संक्रमण बढ़ रहे हैं उससे ऐसा लगता है की आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है। चंदौली जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट में आज 9 अप्रैल को जनपद में कोरोना के कुल 111 मरीज पाए गए, जिनमें 37 महिला व 74 पुरुष हैं। वहीं आज जनपद में कोरोना से संक्रमित 3 व्यक्तियों के स्वच्छ होने की भी सूचना प्राप्त हुई है।
डीडीयू नगर में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण
चंदौली जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, डीडीयू नगर में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 30 मामले पाए गए हैं वहीं बरहनी व शहाबगंज ब्लॉक में 4 – 4 मरीज, धानापुर में 7, नियमताबाद ब्लॉक में 13, चहनिया में 12, चकिया ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र में 1 व ग्रामीण क्षेत्र में 7, चंदौली ब्लॉक में 13 तथा सकलडीहा ब्लॉक में 20 कोरोना पाज़िटिव पाए गए।
इस प्रकार जनपद में अब कोरोना के 508 सक्रिय केस हो गए हैं वहीं अब तक कुल 5478 मामले पाए जा चूके हैं जिनमें 4901 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चूके हैं जबकि 69 व्यक्ति कोरोना के वजह से दम तोड़ चूके हैं। इसके अलावा आज जनपद में कोरोना जांच के लिए कुल 1670 नमूने संग्रहित किए गए।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।