चंदौली : जनपद में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ़्तार अनवरत जारी है. शायद ही ऐसा कोई दिन हो जिसमें 2-3 दर्जन से कम मरीज मिलें. जिला प्रशासन द्वारा मिले 28 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, जनपद में 28 जुलाई को कुल 34 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. जिसमें 1 बालिका , 11 महिला व 22 पुरुष शामिल हैं. इनमें से सिर्फ 3 व्यक्ति बाहर से आये हुए हैं शेष सभी व्यक्ति जनपद में ही रहकर कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. ख़ास बात यह है कि कुल 34 संक्रमितों में, DDU नगर व नियमताबाद के ही आधे से अधिक मरीज हैं.
DDU नगर व नियमताबाद के 23 मरीज
पूरे चंदौली जनपद में 28 जुलाई को जहाँ कुल 34 मरीज पाए गये वहीँ सिर्फ नियमताबाद ब्लाक व DDU नगर मिलकर 23 मरीज पाए गये. अर्थात बाकी पुरे चंदौली जनपद से सिर्फ 11 मरीज पाए गये . DDU नगर में जहाँ 13 मरीज पाए गये वहीँ नियमताबाद ब्लाक में 10 मरीज पाए गये. इनके अलावा चकिया ब्लाक से 3, चंदौली नगरीय क्षेत्र से 3, ग्रामीण क्षेत्र से 1, सकलडीहा ब्लाक से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये.
25 व्यक्ति हुए डिस्चार्ज
जनपद में जहाँ एक ओर 34 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गये वहीँ 25 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौट गये. इस प्रकार 28 जुलाई तक की रिपोर्ट के अनुसार, चंदौली जनपद में कोरोना के कुल 810 केस पाए जा चूके हैं. जिनमें 511 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चूके तथा 292 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जबकि 7 व्यक्ति इलाज के दौरान अपनी जान गंवा चूके हैं.
चन्दौली ज़िले की ताजातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.