चंदौली : चंदौली जिले में कोरोना का आंकड़ा आज 1000 के पार पहुँच गया हालांकि जनपद मे कोरोना के नए मामलों मे कुछ कमी इन दिनों आई है। आज 5 अगस्त को जारी रिपोर्ट के अनुसार, चंदौली जनपद आज कोरोना के कुल 26 नए मरीज पाए गए। जिनमें 1 बालिका, 5 महिला व 20 पुरुष शामिल हैं। इनमें से 2 व्यक्ति गैर प्रांतों से आए हुए हैं शेष सभी जनपद मे ही रहकर कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
नियमताबाद व ddu नगर मे मिल रहे सर्वाधिक मरीज
चंदौली जिले के नियमताबाद व ddu नगर मे सर्वाधिक मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी हैं। आज पाए गए 26 मरीजों मे 13 मरीज इन्ही दो जगहों से हैं। शेष पूरे जनपद को मिलाकर 13 मरीज पाए गए हैं। आज चकिया ब्लॉक में 1, चहनिया मे 2, बरहनी में 3, चंदौली के नगरीय क्षेत्र से 3 व ग्रामीण क्षेत्र से 1, धानापुर से 1, शहाबगंज से 2 नियमताबाद से 7 व ddu नगर से 6 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें 6 व्यक्ति वाराणसी जनपद से संबंधित हैं।
सम्मानित पाठकों, अपने चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप CHANDAULI TIMES के आधिकारिक फेसबुक पेज HTTPS://WWW.FACEBOOK.COM/CHANDAULITIME को लाइक करें, ट्विटर पर HTTPS://TWITTER.COM/CHANDAULITIMES फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल HTTPS://WWW.YOUTUBE.COM/CHANNEL/UC1FKA15W65RQDF7HV2O_ERA को सब्सक्राइब करें।
चंदौली जिले मे 1016 पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
चंदौली जिले मे आज 5 अगस्त तक की रिपोर्ट आ जाने के बाद, जिले में कोरोना के कुल मामले 1016 तक पहुँच गए हैं। हालांकि जनपदवासियों के लिए राहत भारी खबर यह है कि आज जहां जनपद मे 26 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए वही 28 व्यक्ति ठीक होकर घर को चले आए। इस प्रकार जनपद मे कोरोना के ऐक्टिव मामले महज 284 रह गए हैं वहीं 723 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चूके हैं तथा 9 व्यक्तियों ने कोरोना इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
सम्मानित पाठकों, अब CHANDAULI TIMES की खबरों को आप #DAILYHUNT NEWS APP पर भी पढ़ सकते हैं। वहाँ पर खबर पढ़ने के लिए एप पर CHANDAULI TIMES को फॉलो करें