चंदौली : जनपद में कोरोना का कहर जारी है लेकिन फिर भी जनपदवासियों के लिए थोडा राहत भरी खबर है. सुचना विभाग द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार, जनपद में 21 जुलाई को दो दर्जन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. वहीँ पहले से इलाज करा रहे जनपद के 21 कोरोना पॉजिटिव मंगलवार को स्वस्थ्य होकर अपने घर को लौट गये.
ये व्यक्ति निकले कोरोना पॉजिटिव
चंदौली जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार , मंगलवार को जिन व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी उनमें 4 व्यक्ति गैर प्रान्तों से आये हुए हैं तथा शेष जनपद में रहकर ही संक्रमित हुए हैं. संक्रमित होने वालों में दो आशा बहुएं, एक जिला न्यायालय कर्मी, दो पुलिस कर्मी, एक सप्लायर , एक सहायक अध्यापक , एक लोको पायलट, एक इलेक्ट्रीशियन , दो गृहणी, एक BSF जवान समेत कुल 24 लोग शामिल हैं. इनमें बरहनी ब्लाक के 2, चहनिया के 1 , चंदौली नगरीय क्षेत्र से 2, ब्लाक क्षेत्र से 4, धानापुर एक, PDDU नगर 10, नियमताबाद 1 और सकलडीहा के 3 मामले हैं.
555 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आकंड़ा
इस प्रकार 21 जुलाई तक की रिपोर्ट में चंदौली जनपद में कुल 555 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. जिनमे 317 एक्टिव केस हैं , 233 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं तथा 5 व्यक्तियों ने कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ दिया था.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.