चंदौली : जनपद में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है हालांकि संक्रमित व्यक्तियों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। 23 अगस्त को चंदौली जिला प्रशासन से मिली रिपोर्ट के अनुसार, 23 अगस्त को जनपद में कुल 37 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए, जिनमें 24 पुरुष व 13 महिला शामिल हैं। इन सभी संक्रमितों में सिर्फ एक व्यक्ति गैर प्रांत से आया हुआ था शेष सभी जनपद में ही रहकर संक्रमित हुए हैं।
37 संक्रमितों में 18 DDU नगर के
चंदौली जनपद के DDU नगर में सर्वाधिक संक्रमितों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आज जनपद में पाए गए कुल 37 संक्रमितों में 18 व्यक्ति DDU नगर के निवासी हैं। इनके अलावा सकलडीहा ब्लॉक से 6, नियमताबाद ब्लॉक से 4, चंदौली सादर ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 4व ग्रामीण क्षेत्र से 2 व चकिया व शहाबगंज ब्लॉक से 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। इनके अलावा 23 अगस्त को एक दिन में 966 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए।
चंदौली जनपद में 1600 के पार हुए केस
23 अगस्त की रिपोर्ट आने के बाद, चंदौली जनपद में अब तक कोरोना के कुल 1614 केस पाए जा चूके हैं। जिनमें से 1095 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चूके हैं तथा 233 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन पूर्ण कर लिया है। अब जूनपद में कुल 283 ऐक्टिव केस बचे हैं व अब तक कुल 13 व्यक्ति कोरोना के कारण दम तोड़ चूके हैं।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.