चंदौली : कोरोना की दूसरी लहर दिन पर दिन प्रचंड होती जा रही है, आए दिन चंदौली जनपद में कोरोना मरीजों मे रिकार्ड वृद्धि दर्ज की जा रही है। चंदौली जिला प्रशासन द्वारा आज 11 अप्रैल को जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज जनपद में कुल 214 व्यक्ति कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं । इनमें 2 बालिका, 5 बालक, 61 महिला व 146 पुरुष शामिल हैं। वहीं आज 33 व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने की भी सूचना मिली है। इसके अलावा आज जांच के लिए 891 नमूने संग्रहित किए गए।
चंदौली जनपद का डीडीयू नगर सर्वाधिक प्रभावित
कोरोना पूरे जनपद में तेजी से फैल रहा है लेकिन डीडीयू नगर में कोरोना के सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं। आज 11 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार, डीडीयू नगर में 48, सकलडीहा ब्लॉक में 23, नियमताबाद ब्लॉक में 41, चंदौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 38 तथा नगरीय क्षेत्र में 9, चकिया ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र में 6 व ग्रामीण क्षेत्र में 2, चहनीय ब्लॉक में 16, बढ़नी ब्लॉक में 9, शहाबगंज ब्लॉक में 4 तथा नौगढ़ ब्लॉक में 18 कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं।
सक्रिय केस बढ़कर हुए 724
इस प्रकार आज 11 अप्रैल की रिपोर्ट के उपरांत, चंदौली जनपद में अब तक कोविड के कुल 5737 केस पाए जय चूके हैं जिनमें से 4942 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चूके हैं तथा ऐक्टिव केस बढ़कर 724 हो चूके हैं। वहीं चंदौली जनपद में अब तक कोरोना से 71 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।