चंदौली : जनपद में कोरोना का कहर समय के साथ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आज 25 जुलाई को, सुचना विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार, चंदौली जनपद में आज कुल 57 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. जिनमें 13 महिला , 2 बालक तथा 42 पुरुष शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि आज संक्रमित पाए गये 57 व्यक्तियों में से मात्र 3 व्यक्ति प्रवासी हैं शेष सभी व्यक्ति जनपद में ही किसी तरह संक्रमित हुए हैं.
चंदौली ब्लाक में सर्वाधिक 23 मरीज मिले
आज पाए गये मरीजों में चंदौली ब्लाक से सर्वाधिक 23 मरीज मिले जिसमें चंदौली नगरीय क्षेत्र से 20 व ग्रामीण क्षेत्र से 3 व्यक्ति शामिल हैं. इसके अलावा बरहनी ब्लाक से 2 , चहनियां से 1, चकिया ब्लाक से 2, धानापुर ब्लाक से 15, नियामताबाद से 1, सकलडीहा ब्लाक से 1, शहाबगंज से 3 व DDU नगर के 9 व्यक्ति शामिल हैं. इन संक्रमितों में 6 पुलिसकर्मी , 3 रेल कर्मी, 3 बैंक कर्मी, 3 न्यायालय कर्मी, 1 अधिवक्ता, 10 गृहणी सहित कुल 57 लोग शामिल हैं.
कोरोना के केस हुए 726
इसी के साथ आज 25 जुलाई की रिपोर्ट के बाद चंदौली जनपद में कोरोना के कुल 726 केस पाए जा चुके हैं. जिनमें एक्टिव केस की संख्या 281 है व 438 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. वहीँ आज की रिपोर्ट में 37 व्यक्तियों के डिस्चार्ज की सुचना के अलावा एक व्यक्ति की मौत की भी सुचना प्राप्त हुई, जिसके फलस्वरूप चंदौली जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गयी है.