चंदौली : जनपद में कोरोना आये दिन अपना पांव पसारते जा रहा है. जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी कोरोना ने जनपद में अपना कहर जारी रखा है. इसी क्रम में , सुचना विभाग चंदौली से मिली जानकारी के अनुसार, 20 जुलाई को जनपद में कुल 32 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. जिसमें 10 महिला तथा 22 पुरुष हैं तथा यह सभी लोकल ट्रेवलिंग व अपने कार्यस्थल से ही संक्रमित पाए गये हैं.
रेलवे विभाग के 14 व्यक्ति हुए संक्रमित
20 जुलाई को आई रिपोर्ट में, कुल 32 संक्रमितों में से 14 व्यक्ति रेलवे विभाग से सम्बन्ध रखते हैं वहीँ एक व्यक्ति चंदौली जिला चिकित्सालय का स्वास्थ्य कर्मी है. इसके अलावा एक व्यक्ति जिला न्यायालय कर्मी , 3 निजी व्यवसायी , एक व्यक्ति लखनऊ से सम्बंधित है वहीँ एक व्यक्ति निजी चिकित्सालय में अपना इलाज करा रहा है. ये सभी व्यक्ति जनपद चंदौली के क्रमशः बरहनी ब्लाक के 2 , चकिया ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 2, ग्रामीण क्षेत्र से 3 , चंदौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 2, DDU नगर के 20, नियमताबाद के 1 व सकलडीहा के 2 रहने वाले हैं.
चंदौली जनपद में कोविड के कुल 531 केस
20 जुलाई को चंदौली जनपद में 32 व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के अलावा 13 व्यक्तियों के डिस्चार्ज होने की सुचना भी प्राप्त हुई है. इस प्रकार जनपद में 20 जुलाई तक कोरोना के कुल 531 केस हो गये हैं. जिनमे 314 एक्टिव केस हैं व 212 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा मृतकों की कुल संख्या 5 है.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.