Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli News2300 के पार पहुंचा कोरोना, एक और संक्रमित की मौत

2300 के पार पहुंचा कोरोना, एक और संक्रमित की मौत

चंदौली : जनपद में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। चंदौली जिला प्रशासन द्वारा जारी 9 सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार, चंदौली जिले में 6 सितंबर को कोरोना के 45 नए मामले पाए गए हैं। वहीं आज एल – 1 अस्पताल से 16 व्यक्तियों के डिस्चार्ज होने की सूचना प्राप्त हुई है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान एक व्यक्ति की वाराणसी में मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है।

यह रहा 9 सितंबर का आंकड़ा

9 सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार, आज चंदौली जनपद में पाए गए नए कोरोना मामले में ddu नगर के 13 व्यक्ति, नियमताबाद के 7, चंदौली सदर ब्लॉक से 8, चहनिया व नौगढ़ ब्लॉक से 6-6, धानापुर व शहाबगंज ब्लॉक के 2-2 व्यक्ति तथा चकिया व सकलडीहा ब्लॉक के 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक बालक, एक बालिका, 12 महिला तथा 31 पुरुष शामिल हैं। वहीं 9 सितंबर को जनपद में कोविड जांच के लिए कुल 1114 नमूने संग्रहित किए गए।

यह रहा अब तक का कुल आंकड़ा

इस प्रकार चंदौली जिला प्रशासन की 9 सितंबर की रिपोर्ट आ जाने के उपरांत, चंदौली जनपद में अब तक कोरोना के कुल 2310 मामले पाए जा चूके हैं जिनमें से 1354 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चूके हैं तथा 459 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है। वहीं जनपद में 439 सक्रिय केस हैं, इनके अलावा 22 व्यक्तियों ने कोरोना इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया।

चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News