चंदौली : जनपद में कोरोना मरीजों के बढ़ने की संख्या बदस्तूर जारी है. जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी किये गये आकंड़ों के अनुसार, शुक्रवार को जनपद में कोरोना के 19 नए मरीज पाए गये. जिसमें 4 महिला, 2 बालक समेत 13 पुरुष हैं, इसके अलावा कोरोना संक्रमित पाए जाने वालों गोलगप्पा ठेला लगाने वाला व्यक्ति, जलेबी कचौड़ी की दुकान लगाने वाला व्यक्ति व शाम को इडली डोसा लगाने वाला व्यक्ति , शराब की दुकान का सेल्समैन , जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के 2 कर्मी सहित कुल 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
कोरोना से जनपद में हुई पांचवी मौत
शुक्रवार को जारी आकंड़ों के अनुसार, जनपद में 19 नए मामले के साथ ही, चंदौली में कोरोना का आकंड़ा 457 तक पहुँच गया है. इसमें 272 एक्टिव केस चल रहे हैं तथा 180 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर को जा चुके हैं. वहीँ कोरोना के चलते शुक्रवार को जनपद में पांचवीं मौत हुई. शुक्रवार को पाए गये संक्रमितों में पीडीडीयू नगर के 10, चकिया ब्लाक के 2 , नगर पंचायत चकिया के 3, चंदौली ब्लाक के 1, शहाबगंज ब्लाक के 1 और वाराणसी के 2 लोग रहने वाले हैं. इन सभी लोगों के परिजनों व सम्पर्क में आये लोगों के जांच के आदेश दिए गये हैं. इसके अलावा चार कोरोना मरीज शुक्रवार को स्वास्थ्य होकर घर लौटे हैं.