शहाबगंज : जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. एक ओर जहाँ शुक्रवार को एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था वहीँ शनिवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये. शनिवार को जहाँ एक मरीज की रिपोर्ट शाम को ही आ गयी थी वहीँ दूसरे मरीज की रिपोर्ट देर रात को आई. इस प्रकार जनपद में अब कुल 18 सक्रिय कोरोना मरीज पाए जा चूके हैं, जोकि कहीं ना कहीं से जनपदवासियों व जिला प्रशासन के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है.
शहाबगंज के जेगुरी गांव में मिला 18वां मामला
शनिवार देर रात जिस मरीज के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह शहाबगंज ब्लाक के जेगुरी गांव का निवासी है तथा पिछले दिनों किये गये चिकित्सीय परिक्षण के आधार पर व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे. यह व्यक्ति पिछले दिनों गुजरात से जनपद आया था और संस्थागत क्वारन्टीन में था. जांच के बाद जिला प्रशासन उक्त व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले लोगों को खोजने में जूट गया है तथा गांव में भी जिला प्रशासन की टीम सक्रिय हो गयी है तथा अग्रेतर कारवाई की जा रही है.