चंदौली : जनपद में कोरोना का कहर जारी है हालंकि पिछले कुछ दिनों की तुलना में 18 जुलाई को प्राप्त रिपोर्ट थोड़ा सुकून देने वाली है. जिसके अनुसार, 18 जुलाई को जहाँ जनपद में 13 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए वहीँ 11 व्यक्ति कोरोना को मात देकर अपने घर को लौट गये. चंदौली जिला प्रशासन द्वारा जारी नए आकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई को जनपद में कुल 13 व्यक्ति संक्रमित पाए गये हैं और यह सभी व्यक्ति जनपद के ही रहने वाले हैं. सभी 13 संक्रमित पुरुष हैं और यह लोग या तो लोकल ट्रेवलिंग से या अपने कार्यस्थल से ही संक्रमित हुए हैं.
ये व्यक्ति हुए हैं संक्रमित
18 जुलाई को मिली रिपोर्ट के अनुसार, जनपद में जो 13 लोग संक्रमित हुए हैं उनमें 1 व्यक्ति ईंट भट्टा व्यवसायी, 1 व्यक्ति कपड़ा, 1 ज्वेलरी शॉप, 1 हार्डवेयर , 1 प्रॉपर्टी डीलर व्यवसायी है. इसके अलावा चकिया स्थित जिला संयुक्त अस्पताल का एक स्वास्थ्य कर्मी, 2 किसान , एक छात्र सहित कुल 13 लोग हैं. इनमे चंदौली जनपद के चकिया ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 5, चंदौली ब्लाक के 4, DDU नगर के 2, सकलडीहा के 1 व बरहनी ब्लाक का एक व्यक्ति है.इनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
11 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर
18 जुलाई को जहाँ एक ओर जनपद में कुल 13 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है वहीँ 11 व्यक्ति कोरोना को मात देकर अपने घर को चले गये. जिनमे एक व्यक्ति BHU हॉस्पिटल से , एक रेलवे हॉस्पिटल से व 9 व्यक्ति एल-1 फेसेलिटी भोगवारा से डिस्चार्ज हुए. इस प्रकार अब जनपद चंदौली में कोरोना के कुल 469 केस पाए गये , जिसमें 273 का इलाज चल रहा है व 191 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा 5 की मौत हो गयी.