चंदौली : चंदौली जनपद में आज शुक्रवार 24 जुलाई को कोरोना के कुल 39 नए मामले पाए गये हैं, इनमें 5 महिला तथा 34 पुरुष शामिल हैं. वहीँ इसके अलावा जनपद में आज तक की मिली रिपोर्ट के बाद, चंदौली में कोरोना के कुल 669 केस पाए जा चुके हैं, जिसमें से 262 केस अभी भी एक्टिव हैं वहीँ 401 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा 6 व्यक्तियों का कोरोना इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.
चंदौली में कोरोना की रफ़्तार लगातार बढ़ रही
चंदौली में कोरोना की रफ़्तार लगातार बढ़ती जा रही है. हर दिन लगभग 2-3 दर्जन व्यक्ति कोरोना के शिकार होते जा रहे हैं. 24 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, आज पाए गये 39 कोरोना मरीजों में , 9 व्यक्ति बाहर से आये हुए थे वहीँ 30 व्यक्ति चंदौली में रहकर कोरोना से संक्रमित हुए हैं. संक्रमितों में 6 पुलिसकर्मी , 5 बैंक कर्मी, 2 रेलवे कर्मी, 1 स्वास्थ्य कर्मी , 1 किराना दुकानदार, 1 CDPO कार्यालय से तथा एक जिला पंचायत सदस्य से सम्बंधित है.
आज संक्रमित पाए जाने वालों में बरहनी ब्लाक के 5, चकिया ब्लाक के 11, चंदौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 7, ग्रामीण क्षेत्र से 3 , धानापुर ब्लाक से 1, नियमताबाद ब्लाक से 2, सकलडीहा से 3 व DDU नगर के 7 व्यक्ति शामिल हैं. इनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इसके अतिरिक्त आज L-1 से 23 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.