https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Thursday, April 3, 2025
HomeChandauli Newsजिले में कोरोना के 4 और मरीज मिले, इन गांवों के हैं...

जिले में कोरोना के 4 और मरीज मिले, इन गांवों के हैं निवासी

शहाबगंज : जनपद के लिए आने वाले दिन अच्छे नहीं नजर आ रहे हैं. कोरोना के मरीजों के बढ़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसी क्रम में आज जनपद में 4 और नये कोरोना के मरीज पाए गये हैं. इस प्रकार जनपद में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हो गयी है. सूत्रों के अनुसार, प्रवासी श्रमिकों के आगमन से यह आकड़ा आने वाले दिनों में और तेजी से बढ़ सकता है.

शहाबगंज ब्लाक व सदर ब्लाक के हैं पीड़ित

जनपद में आज जिन 4 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमे से दो व्यक्ति शहाबगंज ब्लाक के बेन तथा दोहरी कला – इलिया तथा दो व्यक्ति चंदौली सदर ब्लाक के जसुरी व रघुनाथपुर गांव के निवासी हैं. चारों संक्रमित व्यक्ति पिछले दिनों गुरुग्राम (गुडगाँव) व महाराष्ट्र से जनपद को लौटे थे. इनमे से, मुंबई से 3 व गुरुग्राम से एक व्यक्ति जनपद आये थे. इन सभी व्यक्तियों की सैंपल 13 मई को लिए गये थे. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब जिला प्रशासन इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में लग गया है.

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,820SubscribersSubscribe

Must Read

Related News