चंदौली : लॉकडाउन के दौरान की गई सम्पूर्ण बंदी तो आप सभी को अभी याद ही होगा, तो आपको यह भी याद होगा कि इस दौरान शासन द्वारा गरीब व असहाय लोगों के भोजन के व्यवस्था के लिए कम्युनिटी किचन की भी व्यवस्था की गई थी। शासन की इस सराहनीय पहल से लॉक डाउन के दौरान हुई सम्पूर्ण बंदी में लाखों गरीबों व असहायों को भोजन की व्यवस्था हुई थी। लेकिन विडंबना यह है कि कम्युनिटी किचन में काम करने वाले कारीगर, मजदूर, सब्जी विक्रेता व किराना व्यवसायियों का लाखों रुपये का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है।
मंत्री अनिल राजभर से लगाई गुहार
पिछले कई माह से भुगतान के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट – काट कर थक चूके मजदूरों, किराना व्यवसायियों व सब्जी विक्रेताओं ने अपने उस भुगतान के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से गुहार लगाई। इनका कहना था की 8 माह बाद भी अभी तक वो अपने भुगतान के लिए दर – दर की ठोकरें कहा रहे हैं। जिस पर मंत्री अनिल राजभर ने अपर जिलाधिकारी को फोन कर , आपदा राहतकोष से तुरंत सभी का भुगतान कराने के निर्देश दिए।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.