पड़ाव : पड़ाव स्थित गन्ना शोध संस्थान में बन रहे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का निरीक्षण करने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद में आयेंगे. सीएम योगी के इस कार्यक्रम का प्रोटोकाल कल देर शाम जारी हो गया. प्रोटोकाल जारी होते ही, चंदौली व वाराणसी जिले के आला अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने पहुंच गये. हेलिपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग व कार्यक्रम स्थल की साफ़ – सफाई व सजावट का कार्य किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ का एक घंटे का कार्यक्रम गन्ना शोध संस्थान परिसर में है.
संग्रहालय और मूर्ति के कार्यों को देखेंगे सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ 1:45 बजे पड़ाव स्थित सुजाबाद में निर्मित हेलिपैड पर हेलीकाप्टर से लैंड करेंगे तत्पश्चात सड़क मार्ग से 1:55 बजे गन्ना शोध संस्थान परिसर में पहुंचेंगे. परिसर में पहुँच कर सीएम योगी आदित्यनाथ वहां 39 करोड़ की लागत से बन रहे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊँची प्रतिमा व संग्रहालय का निरीक्षण करेंगे. पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है जबकि पार्क के कुछ कार्य अंतिम चरण में हैं. 2:30 बजे तक स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ वापस हेलिपैड से वाराणसी के लिए रवाना हो जायेंगे.