सकलडीहा : मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत, वर्ष 2020 -21 में पैसा मिल जाने के बाद भी आवास का निर्माण शुरू ना करना 10 लाभार्थियों को अब भारी पड़ने जा रहा है। ऐसे लाभार्थियों के खिलाफ जिला प्रशासन काफी सख्त होता जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने सोमवार को 10 ऐसे लाभार्थियों की लिस्ट जारी कर, उनके खिलाफ आरसी जारी करते हुए धन रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सकलडीहा ब्लॉक के इन गांवों का मामला
सकलडीहा ब्लॉक के मधुबन, टिमीलपुर, विसुंधरी और बहबलपुर गांव में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 3 लोगों को 44,000 तथा 7 लोगों को 1 लाख 20 हजार रुपये आवास निर्माण के लिए आवंटित किए गए। इस तरह अभ्यर्थियों को कुल 9 लाख 72 हजार रुपये आवंटित किए गए। लेकिन धन मिलने के बाद भी लाभार्थियों ने आवास का निर्माण शुरू नहीं कराया जिस पर सख्त रूप अपनाते हुए बीडीओ अरुण कुमार पांडे ने लाभार्थियों से धन रिकवरी के लिए आरसी जारी किया और बताया कि इनसे संबंधित सचिवों से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।